जैसे ही आचार संहिता लगी, उसके तुरंत बाद सीएम गहलोत के ओएसडी को क्राइम ब्रांच ने नोटिस भेजकर दिल्ली तलब किया

जैसे ही आचार संहिता लगी, उसके तुरंत बाद सीएम गहलोत के ओएसडी को क्राइम ब्रांच ने नोटिस भेजकर दिल्ली तलब किया

जयपुर। राजस्थान में फोन टैपिंग मामला एक बार फिर गरमाता दिख रहा। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा को नोटिस जारी किया है। क्राइम ब्रांच की टीम ने लोकेश शर्मा को मंगलवार 10 अक्टूबर की सुबह 11 पूछताछ के लिए दिल्ली के रोहिणी नगर दफ्तर में हाजिर होने के लिए कहा है। यह मामला दिल्ली हाईकोर्ट में लंबित है और बुधवार 11 अक्टूबर को मामले की सुनवाई होनी है। इससे ठीक एक दिन पहले दिल्ली क्राइम ब्रांच ने लोकेश शर्मा तो तलब किया है।
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने जारी किया नोटिस
चुनाव आयोग ने सोमवार दोपहर 12 बजे राजस्थान सहित 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। इसी के साथ पांचों राज्यों में आचार संहिता लग गई। आचार संहिता लगने के कुछ ही देर बाद सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा को दिल्ली क्राइम ब्रांच का नोटिस मिला है। लोकेश शर्मा का कहना है कि क्या दिल्ली पुलिस उन्हें गिरफ्तार करना चाहती है। उनका कहना है कि हाईकोर्ट में सुनवाई से ठीक एक दिन पहले पूछताछ के लिए बुलाने का क्या औचित्य है। यह समझ से परे है। वहीं इस मामले में दिल्ली पुलिस अब तक 4 बार उनसे पूछताछ कर चुकी है।
राजस्थान में चुनाव से पहले 53 क्र्रस् अफसरों का ट्रांसफर, गहलोत सरकार ने क्यों लिया ये बड़ा फैसला
कांग्रेस वॉर रूम के को-चेयरमैन हैं लोकेश शर्मा
सीएम के ओएसडी लोकेश शर्मा को कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। हाल ही में उन्हें कांग्रेस सेंट्रल वार रूम का को-चेयरमैन नियुक्त किया है। साथ ही लोकेश शर्मा इस बार विधानसभा चुनाव लडऩे की दावेदारी पेश कर चुके हैं। वे बीकानेर पूर्व और पश्चिम सीट से टिकट भी मांग रहे हैं।
राजस्थान विधानसभा चुनाव लड़े तो केंद्रीय मंत्री की नहीं होगी राह आसान, अपने ही शेखावत की राह में डाल सकते रोड़ा
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने दर्ज कराया है मामला
मार्च 2021 में केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने लोकेश शर्मा के खिलाफ दिल्ली क्राइम ब्रांच में केस दर्ज कराया था। उनका आरोप है कि लोकेश शर्मा ने कथित रूप से तीन ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल की थी। उन ऑडियो क्लिप में गजेन्द्र सिंह शेखावत की आवाज होने और विधायकों की खरीद फरोख्त से संबंधित बातचीत किया जाना बताया गया था। दिल्ली क्राइम ब्रांच लोकेश शर्मा से अब तक चार बार पूछताछ कर चुकी है। आखिरी बार 20 मार्च को करीब 9 घंटे तक पूछताछ की थी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |