
खेल मंत्री के जन्मदिन पर तीरंदाजी प्रतियोगिता






खुलासा न्यूज,बीकानेर।खेल एवं युवा मामलात राज्य मंत्री अशोक चांदना के जन्मदिन के उपलक्ष में बीकानेर के पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस तोलाराम सियाग के द्वारा ब्रह्मसागर मैदान में दो दिवसीय तीरदांजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसमें सैंकडो युवा प्रतिभागियों ने अपना दम-खम दिखाया, प्रतियोगिता में विजेता रहे खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर पैरा ओलम्पिक टोक्यो में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले तीरंदाज श्याम सुन्दर स्वामी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया, इस प्रतियोगिता में कम्पाउंड महिला वर्ग में माया प्रथम, कविता द्वितीय, मूनिया माली तृतीय रही, वही कम्पाउंड पुरूष वर्ग में पियुष प्रथम, राधे द्वितीय, अजय तृतीय रहे । सब जुनियर कम्पाउंड में युवराज प्रथम व बजरंग द्वितीय रहे । रिकर्व पुरूष वर्ग में बन्टी प्रथम, राम द्वितीय, विकास तृतीय रहे व सब जुनियर रिकर्व पुरूष वर्ग में कृष्णा प्रथम व विशाल द्वितीय रहे । प्रतियोगिता के समापन में सभी खिलाड़ियों के द्वारा केक काटकर अशोक चांदना जी को जन्मदिन की बधाई दी ।इस दौरान कोच अर्जुन, रोहित बाना, अजरूदीन टावरी, महेन्द्र डूडी, मनोज पंचारिया, नवीन गोदारा, भैरू प्रजापत, सुरेन्द्र सुथार, भागीरथ सहीत कई गणमान्य शामिल हुए ।


