नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप

नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप

षडय़ंतपूर्वक नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप
बीकानेर। षडय़ंत्र रचकर नाबालिग लडक़ी को भगाने का आरोप मुल्जिमानों पर लगाते हुए पीडि़त ने पुलिस थाना में विभिन्न धारों में मुकदमादर्ज करवाया है। थानाधिकारी बलवंत कुमार ने बताया कि पीडि़त के पिता ने अब्बास पुत्र अमीर जाति मुसलमान निवासी वार्ड नं.13 के खिलाफ नाबालिग लडक़ी को भगा ले जाने के आरोप में दर्ज मुकदमें में बताया कि वार्ड नं. 22 के सिलाई सेन्टर पर मेरी पुत्री सिलाईका काम सीखने जाती थी जो कि नाबालिग है तथा नासमझ होने के कारण अब्बास ने उससे नजदीकिया बढ़ा ली चार दिन पूर्व मेरे घर परआया और बेटी के साथ दुराचार करने लगा। मेरे घर आने पर भागने लगा तथा मेरी लडक़ी को भगा ले जाने और और निकाह करने की बातकही तथा शारीरिक संबंध बनाने की बात भी कही। इस पर प्रार्थी ने अमीर, उसकी पत्नि को ओलमा दिया और कानूनी कार्यवाही कीबात कही तो ये माफी मांगने लगे। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी ने आरोप लगाया है कि योगेश निवासी वार्ड नं. 22 ,ममता, अमीर और उसकीपत्नि अमीरा नेषडय़ंत रचकर मेरी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर अबास के साथ शादी करवाने के उदेश्य से घर से भगाकर लेगये। साथ ही घर से 50 हजार रूपये नगदी, एक सोने की बिन्टी, चांदी की पायजेब, कानों की बालिया भी ले गये और मेरी नाबालिग पुत्रीको अपने वंश में कर षडय़ंत्र रचकर भगाकर लेकर गये हैं पुलिस ने मामला दजऱ् कर जांच आरंभ की।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |