
पुरुषों के बाद अब बीकानेर में महिलाएं भी उतरी नशे के कारोबार में, देखे वीडियों कैसे बेच रही है महिला नशे की पुडिया






खुलासा की खास रिपोर्ट
शिव भादाणी बीकानेर। शहर मे खुलेआम बिक.रहा है नशा जगह.जगह इनके अड्डे है लेकिन बडी बात बस पुलिस को पता नही है मजे की बात रात को बिकता है कब तो हौसले इतने बुलंद है कि दिन मे नशा बिकता है।पुरुषों के साथ साथ अब महिलाएं भी इस नशे के कारोबार मे उतरी है शहर के कुछ इलाके है जहा महिलाएं खुलेआम नशा बेचती है खुलास के पास एक.वीडियो है जिसमे एक महिला साफ नशा बेचते दिखाई दे रही है। जानकारी ऐसी मिली है कि यह वीडियो कोटगेट थाना इलाके के नायको के मोहल्ले का है जहा महिलाएं नशा बेचती है। हमने इस बारे मे तहकीकात की सामने बात आई कि बीकानेर का एक नायको का मोहल्ला ही नही है जहा नशा महिला बेचती कुछ इलाके ओर है जहा महिलाए अपने घरो मे नशा बेचती है क्योंकि महिला पर जल्दी से पुलिस शक करती नही है इसी का फायदा उठाकर वह कारोबार करती है। नायको का मोहल्ला कोटगेट थाना इलाके मे आता है ओर कुछ दूरी पर लेकिन पुलिस को कानो कान खबर नही होना भी बडी विडंबना है। खुलास ने पहले भी प्रशासन को इस बारे में कई बार चेताया कि बीकानेर शहर में नशे का कारोबार चरम पर है जिससे युवा वर्ग पूरी तरह खराब हो रहा है। कुछ लोगों ने बताया कि कॉलेजों में पढऩे वाले विद्यार्थी इसमें सबसे ज्यादा लिप्त है। कई ऐसे कैफे है जहां पर नशे का धंधा चलता है।
पुलिस कब करेगी कार्यवाही
पुलिस को इतना ध्यान दिलाने के बाद आखिर में कब पुलिस कार्यवाही करेगी। पुलिस थाने में तैनात बीट कांस्टेबल को अपने इलाके की पूरी जानकारी होने के बाद भी पुलिस कार्यवाही से बचती नजर आती है।
इन इलाको ंमें चरम पर नशे का कारोबार
कोटगेट के नायकों का मौहल्ला, बंदरा बास, गोगगेट के अंदर व बाहर, मटका गली, फड़बाजार, रोशनीघर चौराह, चौखूटी पूल के नीचे, मुक्ताप्रसाद, जस्सूसर गेट, भट्टो का बास, नाथ जी का धोरा, करमीसर रोड़, सुथारों की बड़ी गुवाड़ा, मोहता चौक, चाय पट्टी, गोपेश्वर बस्ती, चौधरी कॉलोनी सहित कई ऐसे इलाके है जहां पर नशे का कारोबार फलफूल रहा है।


