इस महीने के अंत तक अदालतों में पैरवी नहीं करेंगे अधिवक्ता - Khulasa Online

इस महीने के अंत तक अदालतों में पैरवी नहीं करेंगे अधिवक्ता

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर जिले में तेजी से बढ़ते कोरोना को देखते हुए बार एसोसिएशान की ओर से निर्णय लेते हुए बीकानेर की सभी अदालतों में 14 से 31 अगस्त तक पैरवी नहीं करने का निर्णय लिया है। इसको लेकर एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार पुरोहित ने बताया कि बढ़ते कोरोना के प्रकोप के चलते अधिवक्ता कोर्ट में उपस्थित होने में असमर्थ हो रहे है तथा 65 वर्ष से अधिक उम्र के सीनियर सिटीजन अधिवक्ता गाईडलाइन की पालना करते हुए घरों से बाहर नहीं निकल रहे है। कोरोनाकाल में अधिवक्ता मानसिक रूप से पूरी तरह तैयार भी नहीं है वहीं सीनियर सिटीजन अधिवक्ताओं को वीडियो कांफ्रेसिंग का ज्ञान कम होने के कारण कार्य प्रभावित होगा। पुरोहित ने बताया कि हाल ही में बीकानेर कोर्ट के 6-7 अधिवक्ता साथी व 4 न्यायिक अधिकारी तथा न्यायिक कर्मचारियों के पॉजिटिव आने के बाद अदालत परिसर में माहौल गर्माया हुआ है। पुरोहित ने बताया कि अति आवश्यक मामलों एवं कोविड-19 के तहत् जिन मामलों के सम्बन्ध में उच्च न्यायालय के निर्देश है, उन विशेष मामलों के साथ-साथ जमानत के प्रार्थना पत्र, स्थगन के प्रार्थना-पत्र, सुपुर्दगी के प्रार्थना-पत्र एवं किसी भी मामले के दोनों पक्षकारों की आपसी सहमति के मामलों में अधिवक्तागण व्यक्तिगत रूप से एवं निर्देशानुसार वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से पैरवी के लिए तैयार है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26