
अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत, वाहन चालक हुआ फरार





अज्ञात वाहन की टक्की से युवक की दर्दनाक मौत, वाहन चालक हुआ फरार
नापासर। बीकानेर के नापासर थाना क्षेत्र में सडक़ हादसे में युवक की मौत हो गई। अज्ञात वाहन की टक्कर से हुए हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। मृतक के बड़े भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बता दें मृतक बाइक से खेत की तरफ जा रहे थे इसी दौरान नापासर थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी थी।मृतक के बड़े भाई ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। हेड कॉन्स्टेबल किशन सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमॉर्टम बीकानेर मॉच्र्युरी में करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |