बीकानेर में रहने वाली विवाहिता की धारदार हथियार से गला रेतकर की हत्या

बीकानेर में रहने वाली विवाहिता की धारदार हथियार से गला रेतकर की हत्या

बीकानेर में रहने वाली विवाहिता की धारदार हथियार से गला रेतकर की हत्या
बीकानेर। बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ तहसील में रहने वाली एक विवाहिता की धारदार हथियार से गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया। घटना चुरू के सरदारशहर की है। जहां पर वार्ड 45 में रहने वाली पूनम पारीक की अलसुबह हत्या कर दी गयी। सवेरे जब मृतका का ससुर उठा तो महिला कमरे में खून से लथपथ मिली। घटना के समय पूनम के पति कपिल पारीक हैदराबाद में थे, जहां वो बिल्डिंग मटेरियल का काम करते हैं। अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव को उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। प्रारंभिक जांच में घरेलू कलह को हत्या की वजह माना जा रहा है। बता दे कि मृतका पूनम बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ तहसील के डेलवा गांव की रहने वाली है।घर में सो रही विवाहिता की गला रेतकर हत्या कर दी गई। सुबह जब महिला के 4 साल की बेटी के रोने की आवाज सुनकर ससुर की नींद खुली। इस पर कमरे के पास जाकर देखा तो उसकी बहू खन से लथपथ हालत में बेड पर पड़ी थी। पुलिस ने महिला के देवर को हिरासत मे ले लिया है। विवाहिता के परिजनों ने देवर पर रेप की कोशिश का आरोप लगाया है। मामला चूरू जिले के सरदारशहर थाना क्षेत्र का है।सरदारशहर थाना अधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने बताया-रविवार सुबह 4:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र निवासी एक 25 वर्षीय महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच की। इ्सके बाद शव को मॉर्च्युरी में रखवा दिया।बच्ची की रोने की आवाज सुनकर पहुंचा ससुर पूछताछ में सामने आया कि घटना के समय घर में महिला, उसकी 4 साल की बेटी, ससुर और देवर मौजूद थे। सुबह 4 बजे 4 साल की बेटी जोर-जोर से रोने लगी। काफी देर तक जब वह चुप नहीं हुई तो ससुर नींद खुल गई और वह बहू के कमरे के पास गए। जहां उन्होंने देखा कि बहू लहूलुहान हालत में बिस्तर पर पड़ी है और पास में बैठी पोती रो रही है।महिला के चाचा ने थाने में रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि उनकी भतीजी की शादी 2020 में सरदारशहर में हुई थी। उसका का पति हैदराबाद में बिल्डिंग मेटेरियल का काम करता है और उसके देवर मोहल्ले में किराना की दुकान चलता है।देवर पर रेप की कोशिश का आरोप पुलिस ने बताया-परिजनों की ओर मिली रिपोर्ट में बताया गया कि बताया कि शादी के कुछ दिनों बाद ही महिला का पति , देवर दहेज के लिए परेशान करते थे। डेढ़ साल पहले पति ने जुए में काफी पैसे गंवा दिए थे। इसके बाद पैसे की मांग को लेकर मारपीट करते थे। इस पर महिला के पिता और परिवार के लोग समझाइश के लिए पहुंचे। जहां पति, देवर और ससुर ने माफी मांगी और कहा कि आपके जवाई ने जुए में 40-50 लाख रुपए गंवा दिए हैं। हमने इस पर 5 लाख रुपए की व्यवस्था करके दी थी। इसके बाद भतीजी का पति काम के लिए हैदराबाद चला गया। इसके बाद देवर की नजर मेरी भतीजी पर खराब हो गई।रिपोर्ट में परिजनों ने बताया-6 सितंबर को देवर ने उनकी भतीजी के साथ रेप की कोशिश की। इस पर उसने अपनी मां को पूरी जानकारी बताई। इस पर मां ने कहा कि सुबह वे उसे लेने आ जाएंगे और ससुरालवालों से बात करेंगे। इसके बाद 7 सितंबर को सुबह 4:43 पर पति ने फोन पर बताया कि उनकी बेटी छत से गिर गई है। इसके 20 मिनट बाद वापस फोन कर बताया कि किसी ने चाकू मारकर उसकी बत्या कर दी है।

सरदारशहर थाना अधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है। देवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |