
खेत में घुसकर महिला के साथ मारपीट कर लज्जा भंग करने के मामले में मामला दर्ज करवाया





खेत में घुसकर महिला के साथ मारपीट कर लज्जा भंग करने के मामले में मामला दर्ज करवाया
बीकानेर। यहां कालू थाने में खेत में घुसकर महिला के साथ मारपीट करने व लज्जा भंग करने के आरोप में तीन जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। कालू थानाधिकारी धर्मवीर धांगड़ ने बताया कि छतरगढ़ थाना क्षेत्र में रहने वाली पीडि़ता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि वह एक काश्तशुदा खेत में रहती है। उसके अनुसार, घटना 16 नवबर की है। पीडि़ता के मुताबिक, इस दौरान वह अपने खेत में अकेली थी, तभी आरोपी तीन लोग खेत में घुस आए। इसके बाद उनमें से एक ने उसे पकड़ लिया तथा कपड़े खोलने की कोशिश की। विरोध किया और शोर मचाया, तो इसके बाद आरोपियों ने लाठी व थाप-मुक्कों से मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |