
गंगा सिंह यूनिवर्सिटी में 195 करोड़ का बजट प्रस्तुत, जानिए कहां कितने होंगे खर्च?





खुलासा न्यूज बीकानेर। महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी में छात्रों की सहूलियत के लिए दो नए एकेडमिक कैंपस तैयार होंगे। इन पर करीब 36 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। यूनिवर्सिटी ने इन दो कैंपस के अलावा अन्य कार्यों के लिए बुधवार को 195 करोड़ रुपए का बजट पारित कर दिया है।
यूनिवर्सिटी की बैठक में कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट अनुमान पारित किया गया।
195 करोड़ का बजट प्रस्तुत
विश्वविद्यालय कुलसचिव व कार्यवाहक वित्त नियंत्रक अरूण प्रकाश शर्मा ने प्रबंध बोर्ड के सामने विश्वविद्यालय का 195 करोड़ की राशि का बजट प्रस्तुत किया। जिसका प्रबंध बोर्ड द्वारा अनुमोदन किया गया।
विश्वविद्यालय के बजट में मुख्य रूप से आगामी वित्तीय वर्ष में आधारभूत ढ़ांचे के विकास, विद्यार्थियों की सुविधाओं के विस्तार समेत विश्वविद्यालय कार्यप्रणाली को कम्प्यूटराइज करने के प्रावधान किए गए हैं।
क्या-क्या बनेगा?
– दो नवीन अकादमिक भवनों के लिए 36 करोड़
– सेथेंटिक ट्रैक के लिए 9 करोड़
– नवीन परीक्षा ब्लॉक के लिए 4 करोड़
– विवि परिसर में ग्रीनरी के लिए 1 करोड़
– पुस्तकालय को 3 करोड़
– प्रयोगशालाओं को 3.70 करोड़
– सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे के लिए 3 करोड़
– नेटवर्किग के लिए 4 करोड़
– डिजिटाइजेशन और मैनेजमेंट सिस्टम के लिए 5 करोड़
ये रहे मौजूद
प्रबंध बोर्ड में राज्यपाल की ओर से नामित सदस्य डॉ. विश्वपति त्रिवेदी व राज्य सरकार से नामित सदस्य डॉ. नमानी शंकर बिस्सा ने भी सुझाव दिए। बैठक में राज्य सरकार नामित सदस्य प्रो. भगवानाराम बिश्नोई, डॉ. अन्नत जोशी, प्रो. अनिल कुमार छंगाणी, प्रो. राजाराम चोयल, संकायाध्यक्ष डॉ. मीनू पूनिया एवं शासन सचिव, उच्च शिक्षा के प्रतिनिधि के रूप में संयुक्त सचिव और उच्च शिक्षा डॉ. फिरोज अख्तर उपस्थित हुए।


