Gold Silver

हाथ पर आई लव यू लिख,19 साल के लड़के ने लगा ली फांसी

कोटा। कोटा में वैलेंटाइन-डे पर 19 साल के एक लड़के ने खुदकुशी कर ली। बीती देर रात कमरे में फंदा लगाकर जान दी। लड़के ने हाथ पर पेन से अपना नाम भरत और अपनी प्रेमिका का नाम लिखा। आगे लिखा- आई लव यू। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि परिजनों से शुरुआती पूछताछ में मामला प्रेम प्रसंग में सुसाइड का लग रहा है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी।
मृतक भरत अपने परिवार के साथ रेलवे कालोनी में रहता था। परिवार में माता-पिता, तीन भाई और दो बहन हैं। परिजनों ने बताया कि शनिवार को सबने साथ खाना खाया। भरत ने किसी से बात नहीं की। रात 10 बजे वह खाना खाकर सोने चला गया। भरत अपने कमरे में अकेला था। पास के कमरे में उसका बड़ा भाई और बहन सो रही थी। अलसुबह 4 बजे उसकी बहन की नींद खुली तो भरत को फांसी पर लटका देख उसकी चीख निकल गई। परिजन ने तुरंत भरत को फंदे से उतारा और नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पेन से हाथ पर लिखा प्रेमिका का नाम
रेलवे कॉलोनी थाना के एएसआई कप्तान सिंह ने बताया कि भरत के हाथ पर पेन से उसका और उसकी प्रेमिका का नाम लिखा हुआ है। उसके आगे- आई लव यू लिखा है। ऐसे में शंका है कि वैलेंटाइन डे के दिन उसने सुसाइड कर लिया। हैंडराइटिंग मिलाने के लिए पुलिस ने भरत की राइटिंग परिजनों से मांगी है। इसके अलावा, उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया है। मोबाइल की जांच में सुसाइड के कारण साफ होने की उम्मीद है।
पिता ने कहा- मैं लड़की को नहीं जानता
उधर, मृतक के पिता ने पुलिस को बताया है कि भरत का किसी लड़की से अफेयर था यह बात उनको नहीं पता है। परिजन शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाना चाहते थे। हालांकि, बाद में पुलिस समझाइश पर पोस्टमार्टम को राजी हुए। भरत के पिता ड्राई फ्रूट बेचने का काम करते हैं। भरत भी पिछले 7 साल से झालावाड़ रोड एरोड्राम सर्किल के पास फुटपाथ पर ड्राई फ्रूट बेचता था। उसकी ज्यादा लोगों से दोस्ती नहीं थी। वह ज्यादा पढ़ा लिखा भी नहीं था। बचपन में ही पढ़ाई छोड़कर पिता के साथ काम करता था। उसके भाई भी ड्राई फ्रूट बेचते हैं।
अफेयर की बात आई सामने
हालांकि, भरत के दोस्तों से शुरुआती पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि भरत का खेड़ली फाटक इलाके में रहने वाली एक लड़की से अफेयर था। वह उनके समाज की ही थी। भरत उससे शादी करना चाहता था। हालांकि, कल रात ऐसा क्या हुआ जो उसने जिंदगी खत्म करने का भयानक कदम उठाया? यह मोबाइल कॉल या चैट की जांच के बाद ही पता चल पाएगा।

Join Whatsapp 26