अग्निपथ योजना से डिप्रेशन में आकर 19 साल के युवक ने सुसाइड किया

अग्निपथ योजना से डिप्रेशन में आकर 19 साल के युवक ने सुसाइड किया

अग्निपथ योजना से 19 साल का युवक इतना डिप्रेशन में आ गया कि उसने मंगलवार को सुसाइड कर लिया। परिजनों ने बताया कि वह सेना भर्ती की तैयारी कर रहा था, लेकिन जब से नई पॉलिसी का अनाउंसमेंट हुआ तो वह परेशान होने लगा। परिजनों ने थाने में दी शिकायत में भी सुसाइड का यही कारण बताया है।

मामला झुंझुनूं के चिड़ावा शहर का है। यहां स्टेशन रोड पर रहने वाले अंकित ने अपनी बहन पूनम(23) के घर सुसाइड कर लिया। दोनों झुंझुनूं के कोलसिया की नेहरा की ढाणी के रहने वाले हैं। पूनम झांझोत के सरकारी स्कूल में एलडीसी के पद पर कार्यरत है।

परिजनों ने बताया कि अंकित सोमवार को ही अपने ननिहाल भोड़की से बहन पूनम के यहां गया था। मंगलवार को योग दिवस के कार्यक्रम के चलते वह स्कूल गई थी। सुबह करीब 8 बजे अंकित ने कमरे में पंखे पर फंदा डालकर सुसाइड कर लिया। सूचना के बाद जब पूनम घर पहुंची तो फंदे से लटके भाई का शव देख बेहोश हो गई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |