
19 साल की युवती लापता, परिजन परेशान






खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में 19 वर्षीय युवती के लापता होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में युवती के भाई ने थाने में उपस्थित होकर गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जानकारी के अनुसार युवती मेले में घुमने गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों ने इधर-उधर तलाश की, परंतु युवती को कोई पता नहीं चल पाया। भाई ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसकी बहन मंगलवार दोपहर करीब बारह-एक बजे ढाणी से बाबा रामदेवजी के मेले में जाने का कहकर निकली थी लेकिन देररात तक वापस नहीं लौटी। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की परंतु युवती के बारे में कहीं जानकारी नहीं मिली। ऐसे में पुलिस थाने पहुंचकर गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवायी है।


