
19 वर्षीय लड़की घर से हुई लापता, पिता ने दर्ज करवायी रिपोर्ट






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के नोखा कस्बे एक गांव से 19 वर्षीय लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में लड़की के पिता ने थाने पहुंचकर कुछ युवकों पर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है, जिसके बाद पुलिस लड़की की तलाश में जुट गई है। जानकारी के अनुसार पिता ने रिपोर्ट में यह घटना 13 सितंबर की रात की बताई है। 14 सितंबर की सुबह जब लड़की नहीं मिली तो पिता आस पड़ौस से जानकारी जुटाई। इस पर पड़ौसियों ने बताया कि रात को घर के पीछे एक कार खड़ी थी। हो सकता है उसमें बैठकर लड़की गई हो। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


