राजस्थान में आज सुबह मिले 182 नए कोरोना पॉजिटिव, 7 कोरोना मरीजों की हुई मौत

राजस्थान में आज सुबह मिले 182 नए कोरोना पॉजिटिव, 7 कोरोना मरीजों की हुई मौत

जयपुर। प्रदेशभर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार सुबह भी राज्य में 182 नए संक्रमित मरीज मिले जबकि 7 कोरोना मरीजों की मौत हुई । प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 15809 पहुंच गई वही 372 कोरोना मरीजों की अब-तक मौत हो चुकी है। आज सुबह मिले नए मरीजों में सबसे अधिक धौलपुर जिले में 63, जयपुर 53, भरतपुर 23, कोटा 10, सीकर,नागौर में 5-5, दौसा,झालावाड़ में 4-4, झुंझुनूं, सवाई माधौपुर में 3-3, बारां,बूंदी,डूंगरपुर, राजसमंद में 2-2 और उदयपुर में एक संक्रमित मरीज मिला। संक्रमित मरीजों के अलावा भरतपुर,दौसा,गंगानगर,कोटा में 1-1 और बीकानेर में 3 कोरोना मरीजों की मौत हुई। प्रवासी संक्रमित मरीजों की बात करें तो आज 18 प्रवासी संक्रमित मिले । प्रवासी संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 4576 हो गया है । अब-तक 726077 लोगों की कोरोना की जांच हुईप्रदेशभर में अब-तक 7 लाख 26 हजार 77 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है। जिनमें से 7 लाख 6 हजार 363 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 3905 की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। 211 मरीज रिकवर हुए जबकि 209 को अस्पताल से छुट्टी मिली प्रदेशभर में अब-तक मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 3013 एक्टिव केस बचे है । कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों पर नजर डाले तो 12424 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके है जिनमें से 12178 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। आज सुबह 211 मरीज कोरोना से रिकवर हुए जबकि 209 को पूरी तरह ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |