बीकानेर की छ: विधानसभा में 181 तो बीकानेर पश्चिम से एक भी प्रस्ताव नहीं

बीकानेर की छ: विधानसभा में 181 तो बीकानेर पश्चिम से एक भी प्रस्ताव नहीं

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के सात में से 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के 181 मतदान केंद्रों के नाम परिवर्तित अथवा सुधारे गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि बीकानेर के सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता सूची के अनुसार मतदान केंद्रों के नाम में परिवर्तन, क्रमोनयन, संशोधन तथा त्रुटिसुधार के प्रस्ताव मांगे गए थे। इस दौरान कुल 181 केंद्रों के प्रस्ताव प्राप्त हुए। रिटर्निंग अधिकारी हैंडबुक के अध्याय 2 के प्रावधानों के तहत इनमें परिवर्तन अथवा सुधार किया गया है। उन्होंने बताया कि खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के 28, बीकानेर पूर्व के 23, कोलायत के 11, लूणकरणसर के 53, श्रीडूंगरगढ़ के 51 तथा नोखा विधानसभा क्षेत्र में 15 मतदान केंद्रों के नाम परिवर्तित किए गए हैं। बीकानेर पश्चिम के किसी भी मतदान केंद्र के संबंध में कोई प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |