[t4b-ticker]

बीकानेर:आरओबी के पास ट्रेन से कटने से 18 वर्षीय युवक की मौत

बीकानेर:आरओबी के पास ट्रेन से कटने से 18 वर्षीय युवक की मौत

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां ट्रेन की चपेट में आने से 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना पुगल आरओबी के पास रेलवे ट्रैक की बताई जा रही है। मृतक के पिता धर्माराम ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। परिवादी ने बताया कि उसका बेटा छेलाराम (18) सुबह टहलने के लिए घर से निकला था। इसी दौरान वह रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मुक्ताप्रसाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp