Gold Silver

बीकानेर: ट्रेन से कटकर 18 वर्षीय नवयुवक की मौत

बीकानेर: ट्रेन से कटकर 18 वर्षीय नवयुवक की मौत
बीकानेर। जिले के लूणकरणसर थाना क्षेत्र के बामनवाली के पास 18 वर्षीय नवयुवक श्रवण कुमार की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के चाचा की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मृतक श्रवण कुमार, जो कि जीवाराम का पुत्र था, 4 दिसम्बर को घर से अपनी मार्कशीट लेने के लिए निकला था। लेकिन 6 दिसम्बर को उसका शव ट्रेन से कटकर बामनवाली क्षेत्र में मिला। मृतक के चाचा लिखमाराम मेघवाल ने बताया कि श्रवण कुमार के साथ किसी प्रकार की दुर्घटना हुई है, जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। परिवार में इस घटना से शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

Join Whatsapp 26