18 वर्षीय पुत्र अचानक निकल गया घर से, पिता बुरी तरह से परेशान

18 वर्षीय पुत्र अचानक निकल गया घर से, पिता बुरी तरह से परेशान

बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव लिखमीसर में एक युवक अचानक अपने घर निकल गया जो अभी तक वापस नहीं लौटा है। मिली जानकारी के अनुसार लिखमीसर के निवासी गोपाल ज्याणी ने बताया कि वह सुबह 4 बजे उठे तो देखा कि उनका 18 वषीर्य पुत्र मुकेश घर पर नहीं है जिससे वह परेशान हो गये। ज्याणी अपने परिवार के साथ खेत में बनी ढाणी में रहते है। बताया जा रहा है रात को पूरा परिवार खाना खाकर सो गया था लेकिन गोपालराम को नींद नहीं आई थी रात एक बजे तक मुकेश घर पर ही था लेकिन सुबह 4 बजे उठे तो देखा कि मुकेश घर पर नहीं है। इस पर पिताजी ने उसे काफी दूर तक खोजबीन की मुकेश अपने कपड़े एक बैंग में डालकर ले गया है। उसके हाथ पर सुरेन्द्र लिखा हुआ है। आप भी युवक को कहीं देखें तो पिता गोपाल ज्याणी की मदद करें उन्हें 9784981944 पर सूचना अवश्य देवें।,

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |