
18 वर्षीय युवती प्रेमी के साथ हुई फरार, घर से ले गई 48 हजार नकद और जेवरात






18 वर्षीय युवती प्रेमी के साथ हुई फरार, घर से ले गई 48 हजार नकद और जेवरात
खुलासा न्यूज़। हनुमानगढ़ में एक युवती घर से नकदी और जेवर लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। पिता पहले आदमपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घर से सामान गायब मिलने गोगामेड़ी थाने में युवती और उसके प्रेमी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया गया है।
गोगामेड़ी थाने के एएसआई इन्द्राज सिंह के अनुसार थाना इलाके के एक व्यक्ति ने मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि उसकी बेटी 9 फरवरी को अपनी बुआ के साथ हरियाणा के आदमपुर में गई थी। इसके बाद वह बिना किसी को बताए गायब हो गई।
परिवार ने जब घर की अलमारी की जांच की तो पता चला कि उसमें रखे 48 हजार रुपए नकद के साथ-साथ पत्नी के कानों के झूमके, मंगलसूत्र, गले का लॉकेट और एक जोड़ी पायजेब भी गायब थे। पिता का आरोप है कि यह चोरी उनकी बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की है।
गोगामेड़ी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए पीड़ित ने बताया कि पहले उसने बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट आदमपुर पुलिस थाने में दर्ज कराई थी। अब पुलिस ने युवती और उसके प्रेमी के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एएसआई इन्द्राज सिंह कर रहे हैं।


