
ऑटो गैराज में काम करने वाला 18 वर्षीय युवक अचानक हुआ लापता





ऑटो गैराज में काम करने वाला 18 वर्षीय युवक अचानक हुआ लापता
बीकानेर। कस्बे के घुमचक्कर क्षेत्र में एक ऑटो गैराज में काम करने वाला 18 वर्षीय युवक रविवार सुबह से लापता हो गया है। परिजन व दुकान मालिक युवक की तलाश में जुटे है। युवक की बहन सोनू पुत्र भुपराम भाट ने पुलिस को गुमशुदगी रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसका मौसेरा भाई गोविंद कुमार पुत्र मांगीलाल भाट निवासी सुखचैन फाजिल्का, पंजाब है। गोविंद रविवार सुबह 9 बजे मोटर गैराज खुलने से पहले पड़ौसी की दुकान पर बैठे बैठे ही कहीं जाने का कहकर निकल गया। युवक ना तो किसी रिश्तेदार के यहां पहुंचा ना ही घर या दुकान लौटा है। परिजनों ने बताया कि आज सुबह ही युवक को श्रीडूंगरगढ़ में देखा गया है। परेशान परिजनों ने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए गोविंद के कहीं नजर आने पर 8511909989 या 99508 14811 पर सूचना देकर मदद करने की गुहार लगाई है।




