
पुरानी गाडिय़ों पर 18 प्रतिशत टैक्स लगेंगे हेल्थ और टर्म इंश्योरेंस नहीं होंगे सस्ते, बीमा और 148 वस्तुओं पर फैसला टला






पुरानी गाडिय़ों पर 18 प्रतिशत टैक्स लगेंगे हेल्थ और टर्म इंश्योरेंस नहीं होंगे सस्ते, बीमा और 148 वस्तुओं पर फैसला टला
जैसलमेर। हेल्थ और टर्म इंश्योरेंस पर फिलहाल त्रस्ञ्ज कम नहीं होगा। जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी कम करने के प्रस्ताव को अगली बैठक के लिए टाल दिया गया है। जीएसटी काउंसिल की बैठक में टर्म इंश्योरेंस, जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा पर टैक्स कम करने का प्रस्ताव राज्यों के विरोध के चलते टल गया है। काउंसिल ने मंत्रियों से इस पर और अध्ययन करने को कहा है।
पुरानी गाडिय़ों पर 18 प्रतिशत टैक्स लगेंगे, बीमा और 148 वस्तुओं पर फैसला टला
जैसलमेर। आज शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में 55वीं जीएसटी परिषद की बैठक आयोजित होने जा रही है। इस बैठक में स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर प्रस्तावित दर कटौती, एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) को जीएसटी के दायरे में लाने और तंबाकू व सॉफ्ट ड्रिंक पर सिन टैक्सज् लगाने जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।
शनिवार सुबह करीब 11 बजे से केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक जैसलमेर में चल रही है। बिहार के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा- बीमा पर जीएसटी कम करने के प्रस्ताव को अगली बैठक के लिए टाल दिया गया है। आज दो चरणों में बैठक हो रही है।
पहले चरण की बैठक सुबह 11 से दोपहर पौने दो बजे तक चलेगी। इसके बाद शाम साढ़े चार बजे से दूसरे चरण की बैठक शुरू होगी। बैठक में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के साथ गोवा, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, मेघालय और ओडिशा के मुख्यमंत्री, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री, आर्थिक मामलों और व्यय विभागों के सचिव और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए हैं।
बताया जा रहा है कि बैठक में कई वस्तुओं पर जीएसटी की दरों में बदलाव के निर्णय होने के आसार हैं। मंत्री समूह की सिफारिशों के आधार पर कुछ आइटम में जीएसटी कम होगी, जबकि लग्जरी आइटम पर टैक्स बढऩे की संभावना है।
पढि़ए बैठक में क्या-क्या हो सकते हैं निर्णय..
केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने राजस्थान के जैसलमेर में आगामी केंद्रीय बजट 2025-26 के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (विधानसभा सहित) के साथ बजट पूर्व परामर्श बैठक की अध्यक्षता की।
केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने राजस्थान के जैसलमेर में आगामी केंद्रीय बजट 2025-26 के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (विधानसभा सहित) के साथ बजट पूर्व परामर्श बैठक की अध्यक्षता की।
बोतलबंद पानी, नोटबुक, साइकिल पर जीएसटी की दर 18त्न से घटकर 5त्न करने का प्रस्ताव
बोतलबंद पानी , नोट बुक और 10 हजार रुपए से कम कीमत वाली साइकिलों पर त्रस्ञ्ज 18त्न से घटाकर 5त्न करने का प्रस्ताव है। ऑनलाइन खाना मंगवाना सस्ता हो सकता है। सूत्रों के अनुसार, त्रस्ञ्ज काउंसिल की बैठक में ऑनलाइन फूड डिलीवरी पर लगने वाले टैक्स को 18 से घटाकर 5 प्रशित किए जाने के आसार हैं। इससे ऑनलाइन खाना मंगवाना सस्ता हो जाएगा। इसका ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली कंपनियों को भी फायदा होगा।


