
मुखबिर की सूचना पर 178 पीपा संदिग्ध मावा जब्त





मुखबिर की सूचना पर 178 पीपा संदिग्ध मावा जब्त
त्योहार आते ही याद आता है स्वास्थ्य विभाग को मिलावटखोरी का चेकिंग अभियान, बाकी पूरे साल कोई रोकने वाला नहीं
खुलासा न्यूज़ ,बीकानेर। त्योहारों से पहले मिलावटी खाद्य पदार्थों पर लगाम कसने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय हो गई है। मुखबिर की सूचना और जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णी के निर्देशों पर विभाग ने फलौदी से आ रही मावे की गाड़ियों पर कार्रवाई की। टीम ने परशुराम द्वार, मुरलीधर व्यास कॉलोनी के पास से 178 पीपा संदिग्ध मावा जब्त किया। बताया जा रहा है कि इस मावे का वजन करीब 3,400 किलो है।
जब्त किए गए मावे को पटेल नगर स्थित ड्रग कंट्रोलर कार्यालय ले जाया गया है, जहां मालिकों को बुलाकर सैंपल लिए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल त्योहार से पहले मिलावटखोरी पर कार्रवाई होती है, लेकिन बाकी समय ऐसे मिलावटी उत्पादों पर कोई सख्त निगरानी नहीं रहती।

