Gold Silver

बीकानेर: बाहरी डिग्री वाले 1700 अभ्यर्थियों को पोस्टिंग का इंतजार

बीकानेर। महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में संविदा भर्ती के तहत बाहरी डिग्री वाले 1700 अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के 25 दिन बाद भी पोस्टिंग नहीं मिली है। संविदा भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को पोस्टिंग के लिए जिला स्तर पर पिछले महीने 27-28 जुलाई को लेवल वन व लेवल सेकंड के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की गई थी। काउंसलिंग के बाद 28 जुलाई को ही चयनित अभ्यर्थियों के पद स्थापना आदेश जारी किए गए। लेकिन जिन अभ्यर्थियों की डिग्री राजस्थान राज्य के बाहर की है, उन्हें काउंसलिंग में शामिल किया गया था मगर उनके पदस्थापन आदेश अभी तक जारी नहीं किए गए हैं। शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों का कहना है कि डिग्री की जांच होने के बाद इन्हें पोस्टिंग दी जाएगी। अभ्यर्थियों ने जल्द से जल्द डिग्री की जांच करवाने की मांग की है।

Join Whatsapp 26