17 साल के नाबालिग की चाकू से गोदकर हत्या कर डाली - Khulasa Online 17 साल के नाबालिग की चाकू से गोदकर हत्या कर डाली - Khulasa Online

17 साल के नाबालिग की चाकू से गोदकर हत्या कर डाली

कोटा। कोटा के विनोबाभावे नगर में 17 साल के नाबालिग राजकुमार की निर्ममता से हत्या करने का वीडियो सामने आया है। 7 नवंबर की रात राजकुमार की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। शव दो दिन बाद मिला था। वीडियो में एक बदमाश राजकुमार पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर रहा है। वहीं दो अन्य लोगों की आवाजें भी आ रही हैं। बदमाश उस पर चाकू से वार करते समय पैर, हथेली और नस काटने की बात कह रहे हैं। एक बदमाश तो हत्या करके आने की बात कह रहा है।
मोबाइल टूटने के विवाद में हत्या!
करीब एक महीने पहले राजकुमार के हाथ से राहुल का मोबाइल गिरकर टूट गया था। मोबाइल टूटने की बात पर दोनों में झगड़ा हुआ था। झगड़े में राजकुमार के शरीर पर नाखून की खरोंच के निशान आए थे। इस झगड़े की जानकारी परिजनों को भी पता थी। सूत्रों के अनुसार इसी रंजिश का बदला लेने के लिए राहुल और सोनू मीणा नामक दो बदमाशों ने राजकुमार की हत्या कर दी। अनन्तपुरा थाना पुलिस ने बताया कि रविवार को दोनों आरोपी उसे स्कूटी पर बैठाकर अपने साथ ले गए थे। सुनसान जगह ले जाकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी।
1 मिनट 22 सेकेंड का वीडियो
बदमाश के हौसले इतने बुलंद थे कि हत्या करते समय वीडियो भी शूट किया। करीब 1 मिनट 22 सेकंड के वीडियो में बेहरमी से एक बदमाश राजकुमार पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर रहा है। पीछे से एक बदमाश पेट में चाकू नहीं मारने की बात कह रहा है। वो पैरों में, हथेलियों में चाकू मारने के लिए बोल रहा है और नस काटने की बात कह रहा है। हमलावर गाली गलौज करता हुआ जवाब दे रहा कि इसकी हत्या करके आऊंगा।
आधार कार्ड से हुई थी पहचान
राजकुमार 7 नवंबर की शाम को घर से लापता हुआ था। उसका शव विनोबाभावे नगर इलाके में सुनसान जगह मंगलवार 9 नवंबर को मिला था। शरीर पर 6-7 जगह चोट के निशान थे। शव के पास मिले आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज से उसकी पहचान हुई थी।
शराब की टूटी हुई बोतल और ढक्कन मिले
जहां शव मिला, वहां बाइक से जाना मुश्किल है। घटनास्थल के आसपास शराब की टूटी हुई बोतल और ढक्कन मिले हैं। करीब 300 से 400 मीटर तक खून के धब्बे में मिले हैं। परिजनों की रिपोर्ट पर अनन्तपुरा थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों राहुल और सोनू मीणा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। दोनों के खिलाफ मारपीट के 10 मुकदमे पहले से दर्ज हैं।
अपने पिता का इकलौता था राजकुमार
राजकुमार 12वीं का छात्र था और परिवार में इकलौता था। उसके पिता ओमप्रकाश शर्मा नगर निगम में कर्मचारी है। ओमप्रकाश ने बताया कि पूरा परिवार रविवार को केशवरायपाटन से घूमकर लौटा था। दोपहर साढ़े 4 बजे करीब राजकुमार घर से निकला था, जिसके बाद वापस घर नहीं आया। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ के बाद जल्द ही मामले का खुलासा कर सकती है

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26