17 वर्षीय नाबालिग लड़की बिना बताए घर से गायब, दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज

17 वर्षीय नाबालिग लड़की बिना बताए घर से गायब, दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज

17 वर्षीय नाबालिग लड़की बिना बताए घर से गायब, दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज

खुलासा न्यूज़। अनूपगढ़ थाने में एक व्यक्ति ने दो युवकों पर उसकी 17 साल की नाबालिग लड़की के अपहरण का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। नाबालिग के पिता ने बताया कि पिछले लगभग 1 महीने से सुनील पुत्र जगदीश निवासी चक 12 एलएम और श्योकरन निवासी चक 26 ए उसकी 17 वर्षीय बेटी को परेशान कर रहे थे। उन्होंने बताया कि उसने दोनों युवको से कई बार समझाइश भी की, मगर समझाइश के दौरान दोनों युवकों ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। नाबालिक के पिता ने बताया कि 6 जून को रात लगभग 2 बजे पानी पीने के लिए उठा तो देखा कि उसकी बेटी पास की चारपाई पर सो रही थी, लेकिन जब वह रात 3 बजे वापस उठा तो उसकी बेटी वहां से गायब थी। बेटी के वहा नही होने पर उसने अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बेटी की काफी तलाश की पर उसकी बेटी नहीं मिली।

पिता ने उसकी बेटी को परेशान करने वाले दोनों युवको के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि उसकी बेटी का श्योकरण और सुनील अपहरण कर ले गए हैं। नाबालिक के पिता ने पुलिस को बताया कि दोनों युवक उसकी बेटी को किसी भी तरह का नुकसान पहुंचा सकते हैं। अनूपगढ़ पुलिस थाने के एसएचओ अनिल कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी गई है। दोनों युवकों के ठिकानों पर पुलिस टीम के द्वारा दबिश दी जा रही है, वहीं साइबर सेल टीम का भी सहयोग लिया जा रहा है।

 

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |