
17 वर्षीय लडक़ी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या





बीकानेर। बीकानेर के मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय लडक़ी ने फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी कान दे दी।मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर ख़ुशबू पुत्री घनश्याम सिंह, 17 निवासी दिलीप सिंह गैस एजेंसी के पीछे , मुक्ता प्रसाद में रहने वाली ने आत्महत्या की है। सूचना मिलने पर ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के सोएब भाई ज़ाकिर व असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड्गावत , मो जुनैद ख़ान, ताहिर हुसैन रमज़ान, आदि मौक़े पर पहुँचे। शव को पी बी एम अस्पताल लेकर गए ।। इसने ऐसा क्यों किया इसका पता नही चला है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



