17 आईएएस के तबाइले,गोस्वामी होगी स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी के सीईओ

17 आईएएस के तबाइले,गोस्वामी होगी स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी के सीईओ

जयपुर। राज्य सरकार ने रात 17 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। वहीं, 3 आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। गहलोत सरकार में मुख्यमंत्री के सचिव रहे आईएएस अधिकारी गौरव गोयल अब राज्यपाल कलराज मिश्र के सचिव होंगे।
प्रदेश में सरकार बदलने के साथ ही गौरव गोयल को एपीओ कर दिया गया था। 10 जनवरी को उन्हें प्रशासनिक सुधार विभाग में शासन सचिव के पद पर लगाया था। लेकिन, अब 20 दिन में एक बार फिर उनका तबादला करके उन्हें राज्यपाल का सचिव बनाया गया है।
राज्यपाल के सचिव रहे आईएएस सुबीर कुमार को उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग में प्रमुख शासन सचिव बनाया गया है। आईएएस अनुपमा जोरवाल को राजस्थान पर्यटन निगम का एमडी बनाया गया है।
रश्मि गुप्ता को गृह विभाग की जिम्मेदारी
आईएएस भवानी सिंह देथा को प्रमुख शासन सचिव आयोजना विभाग, विकास सीताराम भाले को प्रमुख शासन सचिव पशुपालन, मत्स्य एवं गोपालन विभाग और डॉ. पृथ्वीराज को शासन सचिव श्रम, कारखाना एवं बॉयलर निरीक्षण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
आईएएस पूर्ण चंद्र किशन को कौशल एवं उद्यमिता, रोजगार विभाग में शासन सचिव, विजयपाल सिंह को संस्कृत शिक्षा आयुक्त और रश्मि गुप्ता को गृह विभाग में प्रिंसिपल सेक्रेटरी के पद पर पदस्थ किया गया है।
आईएएस नेहा गिरि को राजस्थान चिकित्सा सेवाएं निगम लिमिटेड का एमडी बनाया है। विश्राम मीणा को जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग में निदेशक और पदेन विशिष्ट शासन सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।
मुकुल शर्मा को उद्योग और वाणिज्य विभाग में संयुक्त शासन सचिव, सुरेश कुमार ओला को डायरेक्टर डीएलबी, प्रियंका गोस्वामी को स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी के सीईओ, किशोर कुमार को सिविल एविएशन के डायरेक्टर, महेन्द्र खडग़ावत को राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग में डायरेक्टर और आईएएस गिरधर को ऊर्जा विभाग में प्रिंसिपल सेक्रेटरी की जिम्मेदारी दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |