Gold Silver

बीडीओ को 17 सीसी का नोटिस, कनिष्ठ सहायक निलम्बित

खुलासा न्यूज,बीकानेर। नरेगा श्रमिकों को योजना का पूरा लाभ दिलवाने के लिए चल रहे पूरा काम, पूरा दाम विशेष अभियान के तहत कोताही बरतना विकास एवं कार्यक्रम अधिकारी पंचायत समिति कोलायत और झझू ग्राम पंचायत में पदस्थापित एक कनिष्ठ सहायक को भारी पड़ गया। जिला कलक्टर नमित मेहता ने पंचायत समिति कोलायत के विकास एवं कार्यक्रम अधिकारी दिनेश भाटी को अभियान के तहत कोताही बरतने पर 17 सीसी के अन्तर्गत कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए है। वहीं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश ने ग्राम पंचायत झझू पंचायत समिति कोलायत में पदस्थापित कनिष्ठ सहायक प्रभुदयाल बडगुजर को पूरा काम पूरा दाम अभियान में चल रहे कार्यो के संबंध में लापरवाही बरतने पर निलम्बित कर मुख्यालय जिला परिषद बीकानेर किया गया है।
कारण बताओ नोटिस जारी
पूरा काम पूरा दाम विशेष अभियान में लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत झझू के ग्राम विकास अधिकारी इन्द्र स्वामी तथा पंचायत समिति कोलायत के कनिष्ठ तकनीकी सहायक राकेश सोनगरा को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश ने कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस में व्यक्तिगत उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने के आदेश जारी किए है।

Join Whatsapp 26