Gold Silver

पुलिस के हत्थे चढ़े ईनामी आरोपी के खिलाफ पूर्व में दर्ज है 17 मुकदमे, चार प्रकरणा में हैं वांछित, पढ़े खबर

खुलासा न्यूज, बीकानेर। पेट्रोल पंप लूट के प्रकरण में जसरासर पुलिस द्वारा दबोचे गए 10 हजार रुपए के ईनामी आरोपी के खिलाफ पूर्व में अलग-अलग जिलों में 17 प्रकरण दर्ज है। इसके अलावा चार प्रकरणों में वांछित है। दरअसल, जसरासर पुलिस ने पेट्रोल पंप लूट प्रकरण में 10 हजार रुपए के ईनामी आरोपी नागौर निवासी प्रेम उर्फ ओमप्रकाश पुत्र मोटाराम मेघवाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी प्रेम किसी भी प्रकार से सोशल मीडिया का उपयोग नहीं कर रहा था और न ही मोबाइल का प्रयोग कर रहा था। ऐसे में पुलिस ने आरोपी के पूर्व में रहने के ठिकानों के आसपास लगभग 350 कैमरों को चैक कर आरोपी के वर्तमान में रहने का स्थान का पता लगाया और आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी पकडऩे में कांस्टेबल बलवान व सुमित की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ पूर्व में अलग-अलग जिलों में 17 प्रकरण दर्ज है। इन प्रकरणों के अलावा आरोपी पुलिस थाना नोखा में पेट्रोल पंप लूट के प्रकरण में, पुलिस थाना लालगढ़ में पेट्रोल पंप लूट के प्रकरण में, जिला पाली में एटीएम फ्रॉड व सुजानगढ़ में एक प्रकरण में वांछित है।

Join Whatsapp 26