कोरोना से प्रदेश में 16 वीं मौत,लगातार बढ़ रहे है आंकड़े

कोरोना से प्रदेश में 16 वीं मौत,लगातार बढ़ रहे है आंकड़े

जयपुर। प्रदेशभर में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। ये आंकडे लगातार बढ रहे है,जो चिंता का विषय है। प्रदेश के जोधपुर जिले में कोरोना की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। अब तक प्रदेश में कुल 16 लोग कोरोना की चपेट में आने से जान गंवा चुके है। जोधपुर में 56 वर्षीय व्यक्ति ने रूष्ठरू अस्पताल में दम तोड़ दिया। साथ ही पिछले 12 घंटे में 38 नए केस सामने आये है। अकेले जोधपुर में 18 नए मामले सामने आये है। जयपुर में 5, झुंझुनूं, अजमेर और झालावाड में एक-एक मरीज सामने आया है। नागौर में 2, टोंक में 6 कोरोना संक्रमित लोग मिले है। कोटा में चार केस सामने आये है। राजस्थान में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकडा 1169 पहुंच गया है।
गुरुवार को आये थे 55 नए पॉजिटिव केस:
गुरुवार को प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव 55 नए पॉजिटिव केस आये थे। इसमें सर्वाधिक 23 केस अकेले भरतपुर में सामने आए हैं। इसके अलावा अजमेर में 1, बीकानेर में 1, जयपुर में 3, जोधपुर में 11, टोंक में 11, नागौर में 1 और कोटा में 2 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. ऐसे में अब प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1131 पहुंच गया था।
राज्य के 33 में से 25 जिलों में पहुंचा कोरोना:
राज्य में सबसे ज्यादा जयपुर में 488 (2 इटली के नागरिक) पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा जोधपुर में 156 (इसमें 40 ईरान से आए), कोटा में 86, टोंक में 71, बांसवाड़ा में 59, जैसलमेर में 44 (इसमें 14 ईरान से आए), भरतपुर में 43, बीकानेर में 35, झुंझुनूं में 35 और भीलवाड़ा में 28 मरीज मिले हैं. इसके अलावा झालावाड़ में 17, चूरू में 14, दौसा में 12, अलवर में 7, नागौर में 7, अजमेर में 6, डूंगरपुर में 5, उदयपुर में 4, करौली में 3, हनुमानगढ़, प्रतापगढ़, सीकर और पाली में 2-2, जबकि बाड़मेर और धौलपुर में 1-1 व्यक्ति इससे संक्रमित है।

Join Whatsapp 26