Gold Silver

650 लीटर अवैध डीजल किया जब्त

खुलासा न्यूज बीकानेर। हरियाणा से अवैध रूप से डीजल लाकर बेचने की सूचना पर रसद विभाग की टीम द्वारा छतरगढ़ में 465 आरडी पर मंगलवार को जब्ती की कार्यवाही की गई। टीम द्वारा 465 आरडी स्थित जयश्री किरयाणा स्टोर पर अवैध रूप से 650 डीजल लीटर एवं 4 नापे, एक मशीन जब्त की गई। मौके से डीजल के तीन सैंपल लिए गए , जिन्हें सक्षम प्रयोगशाला में जांच के लिए भिजवाया जाएगा।टीम में जिला रसद अधिकारी भागुराम महला, प्रवर्तन अधिकारी इंद्रपाल मीणा, प्रवर्तन निरीक्षक संदीप झांकल की टीम द्वारा यह कार्यवाही की गई।

Join Whatsapp 26