
पीबीएम में 162 मासूम बच्चों की मौत, कौन है जिम्मेदार ?





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कोटा के बाद अब बीकानेर में भी बच्चों की मौत का खुलासा हुआ है। एक माह में 162 बच्चों की मौत का बड़ा खुलासा हुआ है। मासूम बच्चों की मौत का मामला सामने आने के बाद चिकित्सा महकमा इस मामले पर अपनी कोई लापरवाही नहीं बता रहा है। फिलहाल कोटा के बाद बीकानेर पीबीएम में हुई मौत के आंकड़े पर बवाल होता नजर आ रहा है।
जानकारी के अनुसार 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक कुल 162 बच्चों ने पीबीएम में दम तोड़ा। एक माह में इतने सारे बच्चों की मौत हो जाना सवाल खड़े करता है। एक तरफ आए दिन पीबीएम को लेकर शिकायतें मिलती रहती है, तो दूसरी तरफ सिर्फ एक माह में इतनी ज्यादा मौतें होना पीबीएम प्रशासन को कठघरे में खड़ा करता है। अब सवाल यह उठता है कि इन मासूम बच्चों की मौत का जिम्मेदार कौन है ?

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



