1600 पेट्टियों में हरियाणा ब्रांड की शराब से भरे ट्रक को पकड़ा






1600 पेट्टियों में हरियाणा ब्रांड की शराब से भरे ट्रक को पकड़ा
बीकानेर। जिले के बज्जू पुलिस थाना ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर ईटों के नीचे दबाकर लेकर जा रहे अवैध शराब को पकड़ा है। कोलायत सीओ ओमप्रकाश चौधरी से मिली जानकारी के अनुसार बज्जू पुलिस ने आज सुबह गश्त के दौरान आरडी 860 में ईंटों से भरे एक ट्रक को रूकवाया। जिसकी तलाशी ली तो ट्रक में भरी ईंटों के नीचे 1600 पेट्टियों में हरियाणा ब्रांड की अवैध शराब छुपाई हुई मिली। पुलिस ने तुरंत ट्रक को कब्जे में लेते हुए ट्रक में सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने ले आए। चौधरी के अनुसार यह शराब गुजरात ले जाई जा रही थी।


