
जहर से 16 वर्षीय बालिका की मौत






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जहर से 16 वर्षीय बालिका की मौत हो गई। घटना बज्जू थाना क्षेत्र के बांगड़सर की है। जहां 16 वर्षीय पूजा पुत्री गंगाराम मेघवाल ने खेत में भूलवश स्प्रे किये हुए चने खा लिये। जिससे जहर चढऩे से पूजा की मृत्यु हो गई। इस संबंध में मृतका के पिता गंगाराम ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि उसकी पुत्री पूजा ने स्प्रे किये हुए चने खेत से भूलवश खा लिये। जहर चढऩे से उसकी पुत्री की मौत हो गई।


