
जहरीला पदार्थ खाने से 16 वर्षीय बालिका की मौत






खुलासा न्यूज,बीकानेर। 16 वर्षीय बालिका के जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र के रामपुरा बस्ती क्षेत्र की है। जहां पर 16 वर्षीय बालिका की विषाक्त के सेवन से मौत हो गयी। इस सम्बंध में मृतका के मामा विजय भवदीय विजय ने मर्ग दर्ज करवाते हुए बताया कि 23 अक्टूबर को उसकी भांजी पायल ने विषाक्त प्रदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी तबीयत खराब होगयी और बाद में मौत हो गयी। प्रार्थी ने बताया कि उसकी भांजी द्वारा विषाक्त का सेवन करना उसकी समझ से बाहर है। बता दे कि मृतका बिहार की रहने वाली थी ओर बीकानेर में चाटा फैक्ट्री के क्वार्टर में रहती थी। पुलिस ने मर्ग कर जांच शुरू कर दी है।


