
बीकानेर: काम करते हुए बिगड़ी तबीयत, 16 वर्षीय किशोर की मौत




बीकानेर: काम करते हुए बिगड़ी तबीयत, 16 वर्षीय किशोर की मौत
खुलासा न्यूज़। जिले के श्रीडूंगरगढ़ उपखंड के गांव समंदसर में खेत पर काम करते समय एक 16 वर्षीय किशोर बनवारी लाल पुत्र धन्नाराम गोदारा की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। परिजन उसे तुरंत उपजिला अस्पताल श्रीडूंगरगढ़ लेकर पहुंचे, जहां से चिकित्सकों ने उसे बीकानेर पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया।
बीकानेर ले जाते समय किशोर की हालत और बिगड़ गई और पीबीएम पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। बाद में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। घटना की जानकारी मृतक के चाचा जगदीश पुत्र लक्ष्मणराम जाट ने सेरूणा थाने में दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मामले की जांच हेड कांस्टेबल आवड़दान कर रहे हैं।




