
राजस्थान में 16 RAS बने IAS, जानें किस-किस को किया हैं प्रमोट






खुलासा न्यूज नेटवर्क। सीएम भजनलाल शर्मा के संयुक्त सचिव और डिप्टी सीएम दीया कुमारी के एसए सहित राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 16 अफसरों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में प्रमोट किया गया है। इससे राजस्थान को 16 और आईएएस मिल गए हैं। केंद्रीय कार्मिक प्रशिक्षण विभाग (ष्ठह्रक्कञ्ज) ने 16 आरएएस को आईएएस में प्रमोट करने के आदेश जारी कर दिए हैं। अब डीओपीटी इन अफसरों को कैडर अलॉट करेगा। केंद्र से अधिसूचना जारी होने के बाद कार्मिक विभाग इन अफसरों के नाम आरएएस से हटाकर आईएएस की सिविल लिस्ट में अपडेट करेगा। दरअसल, पिछले दिनों दिल्ली में हुई बैठक में इन 16 अफसरों के नामों पर मुहर लगी थी। इन सभी 16 अफसरों को 2024 की वैकेंसी में आईएएस के पद पर प्रमोट किया गया है।
ये अफसर बने आईएएस
नवनीत कुमार, सुखवीर सैनी, हरफूल सिंह यादव, राजेश वर्मा, सुरेश चंद्र, महेंद्र कुमार खींची, अजीत सिंह राजावत, अवधेश सिंह, राकेश शर्मा, जगवीर सिंह, ब्रजेश कुमार चंदौलिया, डॉ हरसहाय मीणा, जुगल किशोर मीणा, राकेश राजोरिया, ललित कुमार और डॉ. शिव प्रसाद सिंह।


