बीकानेर में 24 घंटे में 16 जान गई, कलक्टर साहब बताइए जिम्मेदार कौन ?

बीकानेर में 24 घंटे में 16 जान गई, कलक्टर साहब बताइए जिम्मेदार कौन ?

– बीकानेर-जयपुर हाईवे बना मौत का हाईवे, एक सप्ताह में कई लोग बन चुके काल के ग्रास
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ इलाके में 24 घंटे में सड़क पर हुई 16 मौतों की जिम्मेदारी किसकी है यही सवाल उठ रहा है। एक ओर 16 जानें चली जाने के बाद जनता में विरोध के सवर जाग रहे है वहीं दूसरी ओर उच्चाधिकारियों की दोषियों के बजाय यातायात सिपाहियों पर की गई कार्यवाही से भी जनता में रोष है। कस्बेवासियों का कहना है कि वास्तव में तो परिवहन विभाग की सुस्ती और यातायात सर्किल बीकानेर की गति नियंत्रण टीम की लापरवाही इन दोनों हादसों का कारण बनी है। हाइवे पर यातायात विभाग की गति नियंत्रण गाड़ी स्थायी रूप से नौरंगदेसर से रायसर के बीच खड़ी रहती है। और रोजाना चलने वाले वाहन चालक यह अच्छे से जानते है। ऐसे में यह वाहन चालक इस दूरी के बीच में तो स्पीड कंट्रोल कर धीरे चलते है और यह दूरी पाकर इस देरी को कवर करने के लिए बेहताशा गति में फिर गाडिय़ां दौड़ा देते है। यातायात विभाग की टीम को एक जगह पर स्थायी रूप से खड़े होने के बजाय हाइवे पर थोड़ी देर में जगह बदलते रहे तो पूरी दूरी में गति नियंत्रण हो सकता है।

बसों के अंदर बाहर चस्पा हो बोर्ड
जिला कलक्टर ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी बसों के अंदर बाहर पुलिस का आपात 100 नम्बर तथा बस मालिक का नम्बर चस्पा हो, साथ ही बोर्ड पर स्पष्ट रूप से हिन्दी में इस सम्बंध में लिखा जाए कि ड्राइवर के तेज गति या शराब पीकर गाड़ी चलाने की शिकायत इन नम्बरों पर की जा सकती है।

मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 12, दिया जाएगा मुआवजा
इस बीच, सोमवार को जयपुर बीकानेर एनएच पर हुए सड़क हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 12 हो गई। गौतम ने बताया कि सभी मृतकों के परिजनों तथा गंभीर घायलों को नियमानुसार सहायता राशि मुहैया करवाई जाएगी।

अनाधिकृत वाहन रूकवाएं, दिखने चाहिए रिजल्ट ओप्रतोरों
जिला कलक्टर ने कहा कि परिवहन विभाग यह सुनिश्चित करें कि जिले में किसी भी सड़क पर ब्लैकलिस्टेड वाहन ना चलें। अनाधिकृत वाहन रूकवाएं, छतों पर कोई सवारी ना बिठाएं, क्षमता से अधिक सवारी ना लें। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग इस सम्बंध में सख्ती से कार्यवाही करें ताकि प्रतिदिन इसके परिणाम नजर आएं और सड़कों पर सफर करना सुरक्षित हो सकें।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |