
बीकानेर : ससुराल में ट्रेन से कटने से हुई दर्दनाक मौत







ट्रैन से कटकर बुजुर्ग की मौत
ख़ुलासा न्यूज़ ,बीकानेर । शनिवार की शाम को बुजुर्ग रामचंद्र ढोली (65वर्ष) बाजार का कहकर घर निकला था।देर रात तक घर नही पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन की तो पता चला ट्रेन से कटने से मौत हो गई।सूचना पर देशनोक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव अपने कब्जे में लेकर देशनोक सीएचसी में रखवाया।परिजनों व पुलिस की मौजूदगी में चिकित्सक टीम ने मृतक बुजुर्ग के शव का पोस्टमार्टम कर शव अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सुपुर्द किया। देशनोक थाने के हेड कांस्टेबल जयकिसन ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक रामचंद्र पुत्र किसनाराम ढोली निवासी गंगाशहर हाल निवासी देशनोक वार्ड नं 17 अपने ससुराल में लंबे अरसे रह रहा था।देशनोक पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच कर रही है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |