Gold Silver

राजस्थान में कोविड-19 से 156 और लोगों की मौत, 10,290 नए मामले आए

जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) में रविवार को (शाम को समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान) कोरोना वायरस से संक्रमित 156 और लोगों की मौत हो गई और 10,290 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है. हालांकि इसी दौरान 24,440 मरीजों के ठीक होने से राज्य में कोविड-19 के कुल उपचाराधीन (Under Treatment) मरीजों की संख्या में कमी आई है.

पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमित 156 लोगों की मौत:
चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग (Medical and Health Department) की ओर से रविवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमित 156 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में अब तक इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या बढकर 6,777 हो गई है. वहीं राज्य में अभी 1,94,382 कोरोना वायरस संक्रमित मरीज उपचाराधीन हैं. शनिवार को यह संख्या 2,08,688 थी.

24 घंटों के दौरान राज्य में 10,290 नए मरीजों की पुष्टी हुई:
रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 10,290 नए मरीजों के कोरोना वायरस (Covid Virus) से संक्रमण होने की पुष्टि हुई है. सबसे अधिक राजधानी जयपुर में 2558 नए मामले आए हैं. इसके अलावा जोधपुर में 776,उदयपुर में 607, कोटा में 481, अलवर में 445, सीकर में 429, भरतपुर में 424 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. आंकडों के अनुसार बीते 24 घंटों में राज्य में 24,440 और मरीज ठीक हुए है.

Join Whatsapp 26