Gold Silver

155 पॉजिटिव मरीज आए शहर के इन इलाकों से

खुलासा न्यूज बीकानेर। कोरोना का फिर हुआ महाविस्फोट पहली रिपोर्ट में इतने पॉजिटिव आए गली नंबर 28 रामपुरा बस्ती, मुक्ता प्रसाद कॉलोनी से 6, रामपुरा गली नं 11, कुचीलपुरा, उदासर, सुर्दशन नगर 2, लक्की मॉडल स्कूल के पास 2, लाला बिस्सा गली , बिन्नाण चौक 4 , लालीबाई पार्क 2, पीली कोठी नत्थुसर गेट, मुरलीधर व्यास कॉलोनी 7, निखिल नगर, उस्ता बारी धनीधर, नत्थुसर बास, जस्ससूर गेट के बाहर, दम्माणी चौक3 , एमएम ग्राण्ड से 2, जनता प्याऊ, जस्ससूर गेट के बाहर 9, आरएसी बीछवाल, हर्षों का चौक, अनाज मंडी, रत्ताणी व्यासों का चौक, अनशल कॉलोनी से 2, मघाराम गैस एजेन्सी के पास, डागा चौक, हमालों की बारी के बाहर 2, उदासर, माजिसा का बास 2, तपाडियां चक्की के पीछे, भट्टडों का चौक, करनाणी मौहल्ला, पुरानी लाईन गंगाशहर, हरिराम मंदिर के पीछे, भंडारी क्वार्टर चौपड़ा बाड़ी, सारडा चौक गंगाशहर, चौपड़ा बाड़ी, गांधी चौक गंगाशहर, गोपेश्वर बस्ती2 , तेरापंथ भवन के पास 2, जोशाी वाड़ा, कुम्भरा का मौहल्ला कोतवाली से 2, सोनगिरी कुंआ, गली नंबर 5 धोबी तलाई से 5, मोहता चौक 5, जेलवैल, नूरानी मस्जिद2, पारीक चौक, कासनदी, मोहता सराय, आचार्य का चौक, बागड़ी चौक मुकिम बोथरा 3, तेलीवाड़ा, रत्ताणी व्यास का चौक, चुड़ीघर मौहल्ला मस्जिद, डूडी पेट्रोल पम्प के पीछे से 4, अतंदिया नगर, रानी बाजार, शिवबाड़ी, करणी इंड्रटियल एरिया, सर्वादय बस्ती, बरसिंहसर, महेश्वरी धर्मशाला, बीएसएफ, अमरसिंह पुरा, भैरुजी की गली, लाली बाई बगेची, मंगलम्ग्रीन, अशोका चौक, जयपुर रोड़, उदारमसर, पंचशर्ती सर्किल एचडीबी से 5, इंदिरा कॉलोनी, विवेक नगर, दाऊजी मंदिर के पास, भनोत आश्रम के पास सुभाषपुरा, नयाशहर थाने के पीछे 2, रत्ताणी व्यास का चौक बड़ी चौकी, बागड़ी मौहल्ला, रिको ऑफिस के सामने बीछवाल3 , एसडब्लूएम कॉलोनी बीछवाल, कालू बास डूंगरगढ़ से 3, दम्माणी चौक जस्सोलाई, राममंदिर, बिस्सों का चौक, रघुनाथर कुंआ, कासनदी 2, सिंगियों का चौक, तेलीवाड़ा से 2, पॉजिटिव मरीज सामने आए है।

Join Whatsapp 26