
पाक बॉर्डर के पास फिर गरजेंगे 150 लड़ाकू विमान पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में होगा अभ्यास






जैसलमेर। पाकिस्तान बॉर्डर से 150 किमी दूर भारतीय वायु सेना 10 फरवरी से वायु शक्ति-2022 के दूसरे एडिशन की तैयारी शुरू करेगी। युद्धाभ्यास में सुखाई, जगुआर जैसे 150 से ज्यादा फाइटर प्लेन और हेलिकॉप्टर से जवान डेमो देंगे। इस अभ्यास के दौरान मॉडर्न युद्ध क्षेत्र के खतरों से निपटने के लिए भारतीय वायु सेना की आक्रामक और रक्षात्मक क्षमताओं पर फोकस किया जाएगा। अभ्यास जैसलमेर की पोकरण फील्ड फायरिंग में होगा।
दरअसल, फायर पावर डिमॉन्स्ट्रेशन का यह दूसरा एडिशन है। इसे 2013 और 2016 में आयरन फिस्ट नाम से आयोजित किया गया था। वायु शक्ति के नाम से 2019 में आयोजित हुए पहले एडिशन में वायुसेना के 140 से अधिक लड़ाकू विमानों ने हिस्सा लिया था। इसमें सुखोई-30 एमकेआई, मिग-29 यूपीजी, जगुआर, एलसीए तेजस आदि जैसे फास्ट-मूवर फाइटर जेट से लेकर एमआई-17 जैसे हेलिकॉप्टर शामिल थे। इसके अलावा पैराशूटर्स और यूटिलिटी हेलिकॉप्टर को शामिल करने वाले मिशन को भी अंजाम दिया गया था। फरवरी में होने वाला यह दूसरा एडिशन है।
तीन साल में एक बार होता है आयोजन
गौरतलब है इस तरह की ऑपरेशनल एक्टिविटी से इनका मूल्यांकन किया जाता है। तीन साल में एक बार होने वाले युद्धाभ्यास च्वायु शक्ति-2022ज् के इस दूसरे संस्करण में 150 से अधिक विमान की भागीदारी देखने को मिलेगी। इसमें कई राजनयिक और विदेशी अधिकारियों के भी शामिल होने की उम्मीद है। इसमें स्वदेशी प्रोडक्ट का लाइव प्रचार भी होगा।


