देश में अब तक वैक्सीन के 150 करोड़ डोज लगे, PM मोदी ने कहा- ऐतिहासिक मुकाम

देश में अब तक वैक्सीन के 150 करोड़ डोज लगे, PM मोदी ने कहा- ऐतिहासिक मुकाम

कोरोना की तीसरी लहर के बीच अच्छी खबर आई है। देश ने कोरोना वैक्सीनेशन का एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। शुक्रवार तक देश में वैक्सीन के 150 करोड़ डोज लगाए जा चुके हैं। Co-Win डैशबोर्ड के मुताबिक, आज दोपहर 2.20 बजे तक देश में 1,50,17,23,911 डोज दिए जा चुके थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे ऐतिहासिक मुकाम बताया है।

PM मोदी ने कहा- 90% वयस्क ले चुके 2 डोज
PM मोदी ने बताया कि देश की 90% वयस्क आबादी को दो डोज लगाए जा चुके हैं और 3 जनवरी से अब तक 15 से 17 साल के लगभग 1.68 करोड़ बच्चों को एक डोज दिया जा चुका है। यह उपलब्धि पूरे देश की है, हर राज्य सरकार की है।

पीएम मोदी ने देश के वैज्ञानिकों, वैक्सीन निर्माताओं और स्वास्थ्य मंत्रालय को भी शुक्रिया कहा। उन्होंने कहा कि यह सभी के मिले-जुले प्रयासों का नतीजा है कि हम शून्य से इस शिखर तक पहुंचे हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |