
15 वर्षीय बालिका हुई लापता, युवक के खिलाफ मामला दर्ज






बीकानेर. 15 वर्षीय बालिका के लापता हो जाने का मामला सामने आया है । इस सम्बंध में जेएनवीसी थाने में उदासर निवासी मंजु कंवर ने खारा निवासी पवन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 10 जुलाई की रात को 8 बजे के आसपास ज्ञानदीप कॉलोनी की है। प्रार्थी ने बताया कि उसकी 15 वर्षीय बेटी 10 जुलाई की रात को 8 बजे घर से चली गयी। आसपास और रिश्तेदारों के पास पता करने पर भी कोई पता नहीं चला। प्रार्थिया ने खारा निवासी आरोपी पर उसकी लड़की को ले जाने का शक जताते हुए मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


