
पीबीएम में डेंगू से 15 साल की लड़की की मौत






चूरू। जिले में डेंगू से एक 15 साल की लड़की की मौत हो गई। पूर्व पार्षद मो. हुसैन निर्वाण ने बताया कि वार्ड 9 निवासी जमीला पुत्री सलीम को बुखार आया था। जमीला को पहले राजकीय डेडराज भरतिया अस्पताल ले जाया गया। जहां छात्रा की जांच में प्लेटलेट कम आई। जिस पर जमीला को चार यूनिट प्लेटलेट चढ़ाए गए। मगर छात्रा की तबीयत में कोई सुधार नहीं आया। 22 अक्टूबर को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रैफर किया गया। हालत में सुधार नहीं होने पर वेंटीलेंटर पर लिया गया। इस दौरान मौत हो गई। छात्रा के पिता सलीम चूरू में मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते है। छात्रा शहर के राजकीय पारख बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल की कक्षा दस में पढ़ती थी। दूसरी ओर से चिकित्सा विभाग की ओर से मौत की कोई पुष्टी नहीं की गई है। सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि अभी तक हमारे पास बीकानेर पीबीएम से इस प्रकार की कोई ई मेल या मैसेज नहीं आया है।


