
बीकानेर में 15 साल की लड़की का अपहरण के बाद गैंगरेप






खुलासा न्यूज़ । नोखा में 15 साल की लड़की को देर रात घर से उठाकर ले जाने और गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। माता-पिता मौके पर पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की और कमरे में बंद कर दिया।
पीड़िता के पिता की ओर से नोखा पुलिस थाने में दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि वह मजदूरी करता है। उसकी 15 साल की पुत्री ने 8वीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ दी और घर पर ही रहती है। एक नवंबर की रात को वह अपने विकलांग भाई के पास कमरे में सो रहे थी। माता-पिता किचन में सो रहे थे। रात को तीन बजे उठे तो देखा कि लड़की कमरे में नहीं थी।
पड़ोस में रहने वाले युवक उसे जबरन उठाकर अपने घर की छत पर ले गए और सामूहिक दुष्कर्म किया और उसकी वीडियो क्लिप भी बना ली ।पुत्री के चिल्लाने की आवाज सुनकर माता-पिता मौके पर पहुंचे तो नागौर में चाऊ निवासी महेन्द्र, कैलाश ढोली, नोखा में सिलवा निवासी देबूराम ढाली, नोखा मंडी निवासी विक्की, श्याम, पप्पू ने मारपीट की और दोनों को कमरे में बंद कर दिया।
शोर सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी फरार हो गए। विक्की की मां को शिकायत की तो उसने धमकी दी। नोखा थाने मे गैंगरेप और पॉक्सो एक्ट मे केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच सीओ नोखा संजय बोथरा करेंगे ।


