15 उपनिरीक्षकों के तबादले, 5 थानाधिकारी बदले

15 उपनिरीक्षकों के तबादले, 5 थानाधिकारी बदले

बीकानेर। बीकानेर जिले के पुलिस प्रशासन में आज बड़ा फेरबदल हुआ है। एसपी प्रदीप मोहन शर्मा ने 15 पुलिस उपनिरीक्षकों के तबादलें किए है, जिनमें पांच थानाधिकारी बदले है। जिसमें नयाशहर पुलिस थाने में तैनात गुरमैल सिंह को जसरासर पुलिस थानाधिकारी, गुलाब नबी को सेरूणा थानाधिकारी, पीबीएम पुलिस चौकी इंचार्ज विकास बिश्नोई को कोलायत थानाधिकारी, छत्तरगढ़ थानाधिकारी संदीप कुमार को नापासर थानाधिकारी व खाजूवाला पुलिस थाने में तैनात सुरेन्द्र कुमार को छत्तरगढ़ थानाधिकारी बनाया है।
वहीं नापासर पुलिस थानाधिकारी सुमन पडिहार व कोलायत थानाधिकारी जगदीश सिंह को सदर पुलिस थाने भेज दिया।
पुलिस लाईन में तैनात भंवर सिंह को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने, बजरंगलाल को पुलिस लाईन से बज्जू पुलिस थाने, भूराराम को पुलिस लाईन से लूनकरणसर पुलिस थाने, मोहर सिंह को पुलिस लाईन बीकानेर से सदर पुलिस थाने, बलवंत सिंह को पुलिस लाईन बीकानेर से महिला पुलिस थाने, पिंकी गंगवाल को अभय कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर से नयाशहर पुलिस थाने, सविता डाल को पुलिस लाईन बीकानेर से कोटगेट थाने व अजय कुमार को सदर से नयाशहर पुलिस थाने भेज दिया।

Join Whatsapp 26