
बीकानेर: अस्पताल में दोहिती को दिखाने आए व्यक्ति की जेब से 15 हजार रुपए चोरी






बीकानेर: अस्पताल में दोहिती को दिखाने आए व्यक्ति की जेब से 15 हजार रुपए चोरी
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के उपजिला अस्पताल में जेब तराश सक्रिय है और आए दिन मरीजों व उनके परिजनों के साथ चोरी की घटनाएं हो रही है। शुक्रवार को भी दोहिती को दिखाने आए एक व्यक्ति की जेब से रुपए चोरी होने की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार मोमासर बास निवासी मंगतुराम अपनी दोहिती को दिखाने के लिए अस्पताल आया था। उसने डॉक्टर के चैंबर से बाहर निकल करपायजामे की जेब में हाथ डाला, तो जेब में केवल 2 हजार रुपए ही थे। बाकी 15 हजार रुपए किसी चोर उसकी जेब से पार कर लिए। मंगतुराम ने बताया कि वह पेंशन के 18 हजार 400 रुपए लेकर अस्पताल आया था। इसमें से एक हजार रुपए उसने किसी को दे दिए थे। शेष रुपए उसकी जेब में थे। उनमें से 15 हजार रुपए अज्ञात चोर ने चोरी कर लिए। घटना के बाद अन्य मरीजों में भी रोष देखने को मिला और आए दिन होने वाली चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए सुरक्षा के उचित प्रबंध करने की मांग अस्पताल प्रशासन की। अस्पताल प्रभारी डॉ. एस के बिहानी ने बताया कि जेब तराश अस्पताल में भीड़ का फायदा उठाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में पुलिस कर्मियों की नियुक्ति की मांग कई बार लिखित व मौखिक रूप से की जा चुकी है, लेकिन ध्यान नही दिया जा रहा है।


