Gold Silver

15 हजार कर्मचारी कल करवाएंगे मतदान,मतदान दल रवाना,देखें वीडियो

खुलासा न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में होने वाले मतदान को लेकर आज निर्वाचन आयोग तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा हुआ हैं। वहीं मतदान के लिए आज मतदान दलों को भी रवाना किया जा रहा है। आज सुबह से ही पॉलिटेक्निक कॉलेज ओर डूंगर कॉलेज में मेले सा माहौल है। जहां से आज
पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा रहा है। बीकानेर में भी इसके लिए पॉलीटेक्निक और डूंगर कॉलेज में प्रबन्ध किया गया है और यहां सुबह से ही पोलिंग टीमों के सदस्यों का पहुँचना जारी है। मतदान दलों को चुनाव आयोग ने निर्देशों के मुताबिक़ प्रशिक्षण दिया गया और उसके बाद इन्हें मतदान किट देकर रवाना किया गया। बता दें की बीकानेर जिले में मतदान के लिए 1640 मतदान केंद्रों के लिए 15364 कर्मचारी नियोजित किए गए है जिनमे 8 हजार मतदान कर्मी और 4 हजार पुलिस कर्मी एक्टिव तो वही 3364 कर्मचारी चुनाव कार्यलयो और रिजर्व रखे गए है। ताकि आवश्कता पडऩे पर उनको ड्यूटी पर लगाया जा सकेगा

Join Whatsapp 26