
125 तहसीलों से तैयार होंगे 15 नए जिले,राजस्व विभाग ने तैयार की रिपोर्ट; 30 जून तक जारी हो सकता है नोटिफिकेशन






जयपुर। राज्य में नए बने 19 जिलों में से 15 का सीमांकन का काम लगभग पूरा हो चुका है। इन जिलों से सीमांकन रिपोर्ट सरकार को भेज दी गई है। राजस्व विभाग की 30 जून तक अधिसूचना जारी करनेकी तैयारी है।
अधिसूचना जारी होने के साथ ही नए जिले अस्तित्व में आ जाएंगे। वहीं, विरोध के चलते जयपुर जोधपुर के दो टुकड़े करने का फैसला वापस लेने का प्रस्ताव रखा जा सकता है। सरकार ने 15 जिलों में ओएसडी लगाए थे। जिलों के ओएसडी ने सीमांकन करके सरकार को रिपोर्ट भेजी है। इस रिपोर्ट के आधार पर राजस्व विभाग नए जिलों की अधिसूचना जारी करेगा।


